दिल्ली में कोरोना तीसरे स्थान पर है यहां सबसे कम करीब 11 हजार एक्टिव केस
कुल संक्रमितों में दिल्ली तीसरे नंबर पर, लेकिन टॉप-10 राज्यों में अब यहां सबसे कम करीब 11 हजार एक्टिव केस; देश में 15.33 लाख मामले
- मुंबई में सीरो सर्वे हुआ, यहां की झुग्गी बस्तियों में 57% लोगों के संक्रमित होने के सबूत मिले
- देश में बीते 24 घंटे में 49 हजार 632 संक्रमित मिले, 35 हजार 484 ठीक हुए
- मरने वालों का आंकड़ा 34 हजार के पार, 9 लाख 88 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए
देश में अब तक 15 लाख 33 हजार 936 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 49 हजार 632 मरीज बढ़े। 35 हजार 484 लोग ठीक भी हुए। 770 की मौत हुई। अब तक 9 लाख 88 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं, 34 हजार 200 से ज्यादा की मौत हाे चुकी है। 5 लाख 8 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं, यानी इनका इलाज चल रहा है।
दिल्ली में कोरोना के अब तक 1 लाख 32 हजार 275 केस आए हैं। संक्रमण के मामले में दिल्ली तीसरे नंबर पर है, लेकिन टॉप-10 राज्यों में यहां सबसे कम 10 हजार 887 एक्टिव केस हैं। यहां सबसे ज्यादा 28 हजार 329 एक्टिव केस 27 जून को थे।
दिल्ली के बाद मुंबई में भी सीरो सर्वे हुआ है। इससे पता चला है कि शहर की झुग्गी बस्तियों में 57% लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। सीरो सर्वे में व्यक्ति के शरीर में एंटीबॉडी की मौजूदगी का पता लगाया जाता है। अगर एंटीबॉडी मिलती हैं तो इसका मतलब कि वे या तो संक्रमित हैं या संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं। मुंबई की गैर झुग्गी बस्तियों में 16% लोगों में एंटीबॉडी मिली हैं।