नवाबगंज में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत,प्रशासन में मचा हड़कम,हॉटस्पॉट बना एरिया किया सील
नवाबगंज में निकला कोरोना का मरीज, कस्बे के गांधी टोला बस्ती की महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, प्रशासन ने हॉटस्पॉट बनी गली को किया सील।
कस्बे के पुराने डाकघर के निकट रहने वाली महिला की तबियत खराब होने पर उसे 19 जून को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना होने की सम्भावना होने पर उसे अगले दिन राजश्री कॉलेज में भर्ती कराया गया था। 21 जून को महिला की मौत हो गई थी और 24 जून को महिला की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई रिपोर्ट आते ही कस्बे के साथ ही प्रशाशन में हड़कंप मच गया है। आज गुरुवार को एस डी एम के निर्देशों पर तहसीलदार प्रदीप रमन, नायब तहसीलदार निरंकार सिंह, कोतवाल सुरेन्द्र कुमार पचोरी, लेखपाल जयेंद्र कुमार ने बस्ती में जाकर जानकारी ली। और पुराने डाकखाने के पास व हाजी मास्टर अब्दुल रशीद के घर से सील करने के आदेश दिए है। इसके साथ ही मृतक महिला के घर के सभी सदस्यों के सैंपल लेकर जांच को भेजे जाने के निर्देश भी दिए। साथ ही तहसीलदार ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को प्रत्येक घर में सैनिटाइजर करने के निर्देश दिए है। अभी तक नवाबगंज कस्बा इस कोरोना महामारी से बचा हुआ था, लेकिन आज कोरोना की दस्तक से समूचे कस्बे में खलबली मची है। प्रशासन ने कस्बे के सभी नागरिकों से इयतेहात बरतने की अपील की है ।
नवाबगंज से सज्जाद सईद की रिपोर्ट