उप ज़िला अधिकारी आंवला के निर्देशों के बाद कोरोना पॉजिटिव निल।
आंवला। उप ज़िलाधिकारी आंवला पारुल तरार ने प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप नगर पंचायतों विशारतगंज, सिरौली व नगरपालिका आंवला के साथ हुई
तीनों ब्लाकों के स्वास्थ्य केंद्रों से लगातार अपडेट लेने व निरंतर दिशा निर्देश देने पर टेस्ट की संख्या बढ़ी है , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भमौरा के चिकित्सा अधीक्षक गौरव शर्मा ने बताया 2 दिन से कोई पॉज़िटिव नहीं निकला है
टेस्ट की संख्या में भी निरंतर वृद्धि हो रही है। उधर ब्लॉक मझगंवा के चिकित्सा प्रभारी डॉ वैभव राठौर ने 2 जून में भी कोई पॉज़िटिव ना निकलने की बात करी लगातार गांव में स्वास्थ्य कैंप लगाकर जांच की जा रही है। वैक्सीनेशन का कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है।
आंवला (बरेली) से गौरव खंडूजा/रागिब खान की रिपोर्ट !