बरेली में कोरोना के 13 और मरीज संक्रमित
बरेली में स्वास्थ्यकर्मीं समेत 13 और कोरोना संक्रमित
सीबीगंज थाना सील, एसपी देहात के पेशकार भी मिले पॉजिटिव
छह साल के बच्चे समेत स्वास्थ्यकर्मियों के चार परिजन में भी संक्रमण की पुष्टि
बरेली। बृहस्पतिवार को जिले में कोरोना के 13 और मरीज बढ़ गए। शीशगढ़ की न्यू पीएचसी के चार स्वास्थ्य कर्मियों के बाद उनके परिजन भी संक्रमित पाए गए हैं जिनमें छह साल का एक बच्चा भी है। वहीं एसपी देहात के पेशकार भी पॉजिटिव पाए गए हैं। उधर, सीबीगंज थाने के 12 पुलिस कर्मियों के संक्रमित होने के बाद थाने को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है।
आईवीआरआई से मिली रिपोर्ट में सात, ट्रू-नॉट मशीन से हुई जांच में चार और दो लोग कारपोरेट लैब की जांच में संक्रमित मिले हैं। इसमें गदइयाबाड़ा (बड़ा बाजार) के रहने वाले दंपती, जखीरा किला के 55 वर्षीय एक व्यक्ति, क्रिस्टल कॉलोनी की 60 वर्षीय महिला, मीरगंज के साखूनपुरा की 22 वर्षीय युवती, रामवाटिका कॉलोनी (श्यामगंज) के रहने वाले 26 वर्षीय एक युवक, बहेड़ी की एक 40 वर्षीय महिला, ब्रह्मपुरा के 60 वर्षीय एक बुजुर्ग के अलावा यूपीएचसी जगतपुर का एक स्वास्थ्यकर्मी, न्यू पीएचसी शीशगढ़ में तैनात चार संक्रमित हेल्थ वर्कर के चार परिजन शामिल हैं। सभी संक्रमितों को देर रात ही आइसोलेट करा दिया गया। स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा और लोग कहां और कैसे संक्रमित हुए, इसकी जानकारी सर्विलांस टीम जुटा रही है।