लखनऊ में बलरामपुर हॉस्पिटल में कोरोना डेंगू एलाइजा स्वाइन फ्लू की भी अब हो सकेंगी जांचें
लखनऊ में बलरामपुर अस्पताल में भी अब कोरोना के साथ ही डेंगू एलाइजा, स्वाइन फ्लू आदि की जांच भी हो सकेगी।
![](https://i0.wp.com/www.allrightsmagazine.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG-20200711-WA0388.jpg?resize=800%2C522)
अभी तक यह जांचें केजीएमयू व स्वास्थ्य भवन में कराई जाती रही हैं। शनिवार को बलरामपुर अस्पताल में वाॅयरोलाॅजी लैब का उद्घाटन होगा। अस्पताल के अफसरों का दावा है कि मुख्यमंत्री कालीदास मार्ग स्थित आवास से ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। केजीएमयू के बाद जिले का यह पहला सरकारी अस्पताल होगा, जहां आरटीपीसीआर लैब होगी।
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ राजीव लोचन ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार से आरटीपीसीआर लैब बनाने का आदेश मिला था। जिससे ज्यादा मरीजों की कोरोना की जांच हो सके। बलरामपुर में ट्रूनेट मशीन से रोजाना सिर्फ 15-20 नमूने ही ही लिए जा रहे हैं। वाॅयरोलाॅजी लैब बनने के बाद अधिक मरीजों की जांच हो सकेगी। लैब संचालन के लिए पांच लोगों का नया स्टाॅफ नियुक्त किया गया है। जिसमें दो माइक्रोबायोलॉजिस्ट, लैब टेक्नीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर व अन्य स्टाॅफ शामिल है। निदेशक ने बताया कि कोरोना के साथ ही डेंगू एलाइजा, चिकनगुनिया, यूरिन, ब्लड व स्टूल कल्चर, स्वाइन फ्लू की भी जांच यही की जा सकेगी। अभी तक यह जांचें स्वास्थ्य भवन और केजीएमयू की लैब में ही कराई जा रही थी। *अजय श्रीवास्तव आल राईट न्यूज़ लखनऊ*