बरेली में फूटा कोरोना बम, एक ही दिन में मिले 48 पॉजिटिव
बरेली में टूटा रिकॉर्ड, 49 संक्रमित मिले, एक की मौत
बरेली। हफ्ता गुजरने से भी पहले एक ही दिन में 48 संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड टूट गया। रविवार को आईवीआरआई, ट्रूनाट और कॉरपोरेट लैब से आईं रिपोर्ट में 49 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इन संक्रमितों में से कुछ को कोविड अस्पताल में शिफ्ट करा दिया गया जबकि 19 को सोमवार को भर्ती कराया जाएगा।
आईवीआरआई से रविवार को 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 19 और लोगों में कॉरपोरेट लैब और ट्रूनाट की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. रंजन गौतम ने बताया कि आईवीआरआई की रिपोर्ट में भमोरा के सरदार नगर गांव के संक्रमित व्यक्ति के परिवार की एक युवती और तीन युवकों में भी संक्रमण की पुष्टि की गई है। बहेड़ी साहूजी नगर के संक्रमित के संपर्क में आने से एक युवक, जखीरा के संक्रमित के परिवार का एक व्यक्ति, सुभाषनगर के संक्रमित के संपर्क में आने से एक युवक, केजीएमयू की जांच में संक्रमित मिले व्यक्ति के संपर्क में आने से उसके परिवार के पांच लोग, जंक्शन सराय के संक्रमित के संपर्क में आने से एक युवक संक्रमित हुआ है। सुरेश शर्मा नगर के एक व्यक्ति की शनिवार को मौत हुई थी। रविवार को उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इसके अलावा रोहिली टोला के एक बुजुर्ग, मथुरापुर की एक महिला स्वास्थ्यकर्मी, आजमनगर की महिला, सीबीगंज का एक युवक, बांस मंडी का एक युवक, सिद्धार्थनगर की एक महिला, गणेशनगर का एक व्यक्ति, साहूकारा के एक और सुभाषनगर के दो युवक, डेलापीर की एक युवती, बिहारीपुर ढाल का एक व्यक्ति, अलीगंज के गांव किदौना की एक महिला, मढ़ीनाथ की एक महिला, चौरासी घंटा मंदिर के पास का एक व्यक्ति, बानखाना का एक युवक, मुरादाबाद के मुईन बाग से आया एक व्यक्ति, घेर शेख मिट्ठू कुबेरी बाग की एक युवती में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बिल्सी (बदायूं) के एक संक्रमित की भी बरेली में मौत हो गई। बदायूं में 21 नए पॉजिटिव मिले जिनमें 10 शहर के हैं। जबकि दहगवां और उझानी ब्लॉकों में तीन-तीन, बिसौली ब्लॉक में चार और दातागंज ब्लॉक में एक में संक्रमण की पुष्टि हुई है। पीलीभीत में सात नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।