कोरोना जागरूकता टीम ने कचहरी में मास्क वितरित कर किया जागरूक
सातवें दिन भी जागरूकता अभियान की चलती रही मुहिम
बहराइच।बुधवार को कोरोना जागरूकता अभियान माल कचहरी में चलाया गया। जागरूकता अभियान में बार काउंसलिंग के पूर्व उपाध्यक्ष व अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार श्रीवास्तव के द्वारा एक हजार मास्क उपलब्ध कराया गया।
जिसका वितरण कचहरी में भ्रमण करके किया गया तथा लोगों को कोरोना के प्रति सचेत रहने के लिए जागरुक किया गया।कचहरी में जागरूकता टीम ने सभी अधिवक्ताओं से निवेदन किया गया कि वह अपने पास उन्हीं लोगों को आने दे जिन्होंने मास्क लगा रखा है।
सोशल डिस्टेंस का पालन करते रहे।लेन-देन करने पर सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें या फिर हाथ धुले। बुधवार को कचहरी में भ्रमण करके जागरूकता अभियान चलाने में भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष एकता भटनागर जायसवाल का साथ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव सुधाकर मिश्रा,रविशंकर श्रीवास्तव,वरिष्ठ अधिवक्ता मैथिली शरण श्रीवास्तव,पूनम अग्रवाल, मुन्नी देवी वर्मा ने दिया।बताते चले एकता भटनागर जायसवाल यह जागरूकता अभियान मुहिम सात दिनों से निरंतर चला रही हैं और उनका कहना है कि जब तक कोरोना महामारी का अंत नही हो जाता तब तक यह अभियान चलता रहेगा।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !