अवैध शराब एवं मादक पदार्थो पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए आयोजित हुई समन्वय गोष्ठी
बरेली: अवैध शराब एवं मादक पदार्थ पर प्रभावी अंकुष लगाये जाने एवं आगामी विधान सभा निर्वाचन-2022 सकुशल, निष्पक्ष एवं दुष्प्रभाव रहित सम्पन्न कराये जाने के उदेष्य से विभिन्न विभागों के साथ हाइब्रिड मोड में समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी 15.00 बजे से 18.00 बजे तक आयोजित की गयी।
गोष्ठी निम्न उद्देश्य से आयोजित की गयीः
• खुफिया जानकारी एकत्र करना और साझा करना
• प्रवर्तन और आपूर्ति में कमी
• मांग और नुकसान में कमी
• जागरूकता
• नशीली दवाओं और नशीली दवाओं के संचालन के लिए धन के खतरे को रोकने के लिए संयुक्त कार्य योजना तैयार करना
गोष्ठी में ज्ञानेश्वर सिंह, आईपीएस उपमहानिदेशक, उत्तरी क्षेत्र स्वापक नियंत्रण ब्यूरो नई दिल्ली द्वारा ड्रग ट्रेड एवं उसके खतरे एवं दुष्प्रभाव के बारे में अवगत कराया। भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया जिनका सदुपयोग विभिन्न विभाग मादक पदार्थों की प्रभावी रोकथाम एवं जागरूकता के लिए कर सकते हैं।
संजीव गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक, कानून व्यवस्था, लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रयासों के सम्बन्ध में सभी को अवगत कराया गया। पुलिस को और अधिक प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। आगामी विधान सभा निर्वाचन 2022 निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बारीकी से निर्देश दिये।
पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली एवं पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, बरेली द्वारा परिक्षेत्र में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के विरुध्द की गयी कार्यवाहियों के सम्बन्ध में सभी को अवगत कराया गया। जनपद बरेली में की गयी उल्लेखनीय कार्यवाहियों के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया जिसकी प्रशंसा उपमहानिदेशक, उत्तरी क्षेत्र स्वापक नियंत्रण ब्यूरो नई दिल्ली, पुलिस महानिरीक्षक, कानून एवं व्यवस्था, उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं डा0 नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमांयूँ परिक्षेत्र द्वारा की गयी।
डा0 नीलेश रतन भरणे, पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमांयूँ परिक्षेत्र ने आगामी विधान सभा निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराने के लिए समन्व्य करने के लिए जाइन्ट एक्शन ग्रुप बनाने का सुझाव दिया। बार्डर के जनपदों से समन्व्य के प्रत्येक बिन्दु पर बारीकी से चर्चा की। कुमायूँ परिक्षेत्र एवं बरेली परिक्षेत्र पुलिस के बीच और बेहतर समन्व्यय एवं संयुक्त कार्यवाही के लिए सभी का आवाह्न किया गया।
भंडारी कमाडेंट, एसएसबी, पीलीभीत द्वारा भारत नेपाल बार्डर पर पुलिस और एसएसबी द्वारा संयुक्त गश्त करके सघन निगरानी रखने की बात बतायी। ड्रग्स के विरुध्द जागरूकता का अभियान चलाये जाने सम्बन्धी सुझाव भी दिये।
यमुना प्रसाद, पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय अभिसूचना विभाग, बरेली द्वारा अभिसूचनाओं के आदान प्रदान एवं मादक पदार्थों के विरुध्द किस प्रकार प्रभावी कार्यवाही की जा सकती है के सम्बन्ध में निर्देशित किया।
आबकारी विभाग, स्वास्थ विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, संयुक्त निदेशक अभियोजन एवं समस्त विभाग के विभिन्न अधिकारियों द्वारा मादक पदार्थों के विरुध्द उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों एवं जागरूकता अभियानों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया और कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये।
गोष्ठी के अन्त में मादक पदार्थों के विरुध्द समग्र कार्यवाही हेतु संयुक्त कार्य योजना तैयार की गयी।
हाइब्रिड गोष्ठी समाप्त होने के उपरान्त पुलिस महानिरीक्षक बरेली, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली, पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना बरेली, उप आबकारी आयुक्त, बरेली एवं श्री प्रशान्त कुमार, जोनल डायरेक्टर नार्कोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो, उत्तर प्रदेश रीजन, लखनऊ द्वारा जनपद बरेली के समस्त अधिकारियों के साथ मादक पदार्थों की रोकथाम के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी। मादक पदार्थों के विरुध्द जिन्दगी को हाँ और नशे को ना कहें (जीवन को हां कहें, नशीले पदार्थों को ना) ई-शपथ दिलाकर किया गया।
हाइब्रिड गोष्ठी में अलग-अलग स्थानों से विभिन्न अधिकारियों ने प्रतिभाग निम्नानुसार कियाः
दिल्ली सेः
• ज्ञानेश्वर सिंह, आईपीएस उपमहानिदेशक, उत्तरी क्षेत्र स्वापक नियंत्रण ब्यूरो नई दिल्ली (डीडीजी एनसीबी उत्तर भारत क्षेत्र, दिल्ली)
• जोनल डायरेक्टर नार्कोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो, एनसीआर रीजन, दिल्ली (क्षेत्रीय निदेशक एनसीआर क्षेत्र)
• जोनल डायरेक्टर नार्कोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो, उत्तराखण्ड रीजन (जोनल निदेशक यूके क्षेत्र)
लखनऊ सेः
• संजीव गुप्ता, आईपीएस, पुलिस महानिरीक्षक, कानून व्यवस्था, उ0प्र0 लखनऊ।
उत्तराखण्ड सेः
• डा0 नीलेश आनन्द भरणे, आईपीएस, पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमांयूँ परिक्षेत्र
• वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ऊधमसिंह नगर
• वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल
• पुलिस अधीक्षक चम्पावत
• अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ
• अपर पुलिस अधीक्षक, काशीपुर
• अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना
बरेली सेः
• प्रशान्त कुमार, जोनल डायरेक्टर नार्कोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो, उत्तर प्रदेश रीजन, लखनऊ
(अंचल निदेशक उत्तर प्रदेश क्षेत्र)
• रमित शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र बरेली
• रोहित सिंह सजवाण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली
• यमुना प्रसाद, पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना विभाग बरेली ।
• रवीन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक, नगर, बरेली
• राजकुमार, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, बरेली
• राममोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक, यातायात, बरेली
• मुकेश प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक, अपराध, बरेली
• साद मिंया खाँ, सहायक पुलिस अधीक्षक, बरेली
• बरेली जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं प्रभावित क्षेत्र के 10 थाना प्रभारी
• राजशेखर उपाध्याय, उप आबकारी आयुक्त, बरेली
• जिला आबकारी अधिकारी
• अवधेश पाण्डेय, संयुक्त निदेशक, अभियोजन
• दीपक ओबराय, एडी मेडीकल हेल्थ, बरेली
• बलवीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, बरेली
• मीनाक्षी वर्मा, उपनिदेशक, समाज कल्याण विभाग, बरेली
• संजय, असिटेंट कमिश्नर, ड्रग, बरेली
• रीजनल डायरेक्टर एजूकेशन, बरेली
• जीआरपी
• आरपीएफ
• आईबी
पीलीभीत सेः
• दिनेश कुमार पी, पुलिस अधीक्षक पीलीभीत
• सेनानायक, सीमा सुरक्षा बल पीलीभीत (नेपाल बार्डर)
• पुलिस एवं स्वास्थ एवं परिवार कल्याण, अभियोजन, शिक्षा, समाज कल्याण एवं आबकारी, जीआरपी, आरपीएफ के जिला स्तरीय अधिकारीगण।
बदायूँ सेः
• ओपी सिंह, बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ
बदायूँ के पुलिस एवं स्वास्थ एवं परिवार कल्याण, अभियोजन, शिक्षा, समाज कल्याण एवं आबकारी, जीआरपी, आरपीएफ के जिला स्तरीय अधिकारीगण।
शाहजहाँपुर सेः
• संजय कुमार, प्रभारी पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर
• शाहजहाँपुर के पुलिस एवं स्वास्थ एवं परिवार कल्याण, अभियोजन, शिक्षा, समाज कल्याण एवं आबकारी, जीआरपी, आरपीएफ के जिला स्तरीय अधिकारीगण।
ब्यूरो रिपोर्ट आल राइट्स न्यूज़ !