लखनऊ त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए लगातार गश्त जारी*
कमिश्नरेट के आदेश पर दक्षिणी जोन में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाम कसने के लिए किया गया गश्त
*थाना क्षेत्र पारा में नहर चौराहा से बुद्धेश्वर चौराहा तक पुलिस बल के साथ पैदल किया गया गश्त*
इस दौरान सर्राफा व अन्य दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को किया गया चेक
*बुद्धेश्वर के आसपास की पॉलीगन मोबाइल पर लगे पुलिस कर्मियों को संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु दिए गए निर्देश*
अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी जोन सुरेश चंद्र रावत गश्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक पारा श्री त्रिलोकी सिंह मय पुलिस टीम के साथ मौजूद थे
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !