प्रतापगढ़ में ज़िला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन,
12 जिला पंचायत सदस्यो का समर्थन राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल को देने कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी ने किया दावा,
प्रमोद तिवारी के प्रेस-कांफ़्रेस के दौरान मौजूद रहे नौ जिला पंचायत सदस्य,जनसत्ता दल के नेता लालसाहब और रामअचल वर्मा,
प्रमोद तिवारी का बयान—–
प्रतापगढ़ में जनसत्ता और भाजपा के बीच चुनावी मुकाबला—प्रमोद तिवारी
सपा ने आज तक हम और हमारे सदस्यो से वोट के लिए नही किया संपर्क—-प्रमोद तिवारी
जनसत्ता दल ने रामपुर खास विधानसभा में हुए पंचायत चुनाव में नही उतारा अपना प्रत्याशी—-प्रमोद तिवारी
जनसत्ता दल के कार्यकर्ता और नेताओं ने हमारे प्रत्याशियों का ही किया समर्थन—प्रमोद तिवारी,
इस लिए हम और हमारे सभी सदस्य जनसत्ता दल के प्रत्याशी माधुरी पटेल का कर रहे समर्थन—-प्रमोद तिवारी,
भाजपा सिर्फ चुनावी खानापूर्ति कर रही है उनको भी मालूम है चुनाव के परिणाम—प्रमोद तिवारी
उत्तर प्रदेश में धर्मातरण के मुद्दे पर बोले प्रमोद—-?????
बल पूर्वक धर्म परिवर्तन अपराध,जिसने किया उंसके खिलाफ हो कानूनी कठोर कार्यवाई—-प्रमोद तिवारी
धर्म परिवर्तन करने वाले के साथ सरकार पर भी हो कार्यवाई,यूपी में धर्म परिवर्तन होता रहा और सरकार साढ़े चार साल देखती रही—-प्रमोद तिवारी,
2022 के विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस प्रियंका के नेतृत्व में अकेले लड़ेगी चुनाव,छोटे दलों के लिए कांग्रेस के दरवाजे नही है बंद,
जनसत्ता दल को कांग्रेस का साथ मिलने से चुनावी सियासत हुई गर्म,
प्रतापगढ़ से आदर्श उपाध्याय (अत्रि कुमार पाठक ) की रिपोर्ट !