कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्मृति ईरानी को दिखाए काले झंडे और दी चूड़ियां, स्मृति वहाँ से भागीं
केंद्रीय मंत्री #स्मृति ईरानी शनिवार को #वाराणसी पहुंच गई हैं। इसके बाद वह सर्किट हाउस में पहुंचीं। इसी दौरान #सपा महिला मोर्चा की पूजा यादव के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने प्रदेश में जगह-जगह बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में सर्किट हाउस पर प्रदर्शन किया।
इस दौरान पुलिस से उनकी नोकझोंक भी हुई। कार्यकर्ता अंदर जाकर मंत्री से मिलना चाह रही थीं लेकिन पुलिस उन्हें अंदर जाने से रोकती रही। इसके बाद उन्हें मनाने के लिए भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव बाहर आए। काफी देर तक विधायक ने महिला कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश की। लेकिन महिलाओं का विरोध-प्रदर्शन जारी रहा। इसी बीच स्मृति ईरानी सर्किट हाउस से बाहर कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए आईं और कार्यकर्ताओं को अंदर लेकर चली गईं। सर्किट हाउस में उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं से बातचीत की। इस दौरान एक महिला कार्यकर्ता ने बातचीत में कह दिया कि वाराणसी की जनता ने पीएम मोदी को लालच में जिता दिया। इस पर स्मृति ईरानी ने दो टूक जवाब दिया और कहा कि काशी का दुनिया में अलग गौरव है। ऐसे में यहां की जनता को लालची कहा जाना ठीक नहीं है।
ऑल राइट्स से अन्नी कुमार पाठक की रिपोर्ट !