कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गोरखपुर छात्र नेता अनिल दुबे को पार्टी की सदस्यता दिलाई
अनिल दुबे समेत कई और छात्र नेतोओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की* अजय कुमार लल्लू ने कहा अनिल दुबे के आने से अब गोरखपुर में युवाओं की एक बड़ी टीम नौजवानों की आवाज बनेगीं।
* छात्र नेता अनिल दुबे ने अजय कुमार लल्लू को धन्यवाद कहा साथ ही मुख्यमंत्री योगी पर वार करते हुए कहा की प्रदेश और देश में आज युवा ऐसी स्थिति में आ गया है की वह समझ नही पा रहा है की उसे करना क्या है-अनिल दुबे* योगी जी-मोदी जी आज तानाशहा बन चुके हैं- अनिल दुबे*
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !