कांग्रेस ने जारी किया अपना घोषणापत्र, दिया ‘जन आवाज़’ का नाम
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र को ‘जन आवाज़’ का नाम दिया है। इस घोषणापत्र में न्यूनतम आय योजना (न्याय) को प्रमुखता से लागू करने का दावा किया गया है। युवाओं को रोज़गार दिलवाने का भी वादा किया गया है।
राहुल गाँधी ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद युवाओं को रोज़गार शुरू करने के लिए पूरा मौका दिया जायेगा। रोज़गार शुरू करने के लिए युवाओं को किसी भी तरह के परमिशन की जरुरत नहीं होगी।
घोषणापत्र जारी करते हुए राहुल ने किसानों का भी मुद्दा उठाया और कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद किसानों के लिए अलग से बजट की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जायेगा, जिससे गरीब तबके के लोग भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सके।
उन्होंने देश की सुरक्षा का भी मुद्दा उठाया और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश को दो भागों में बांटने की कोशिश की है, लेकिन कांग्रेस देश को एक सूत्र में जोड़ने का काम करेगी। इसके अलावा उन्होंने शिक्षा व्यवस्था को भी बेहतर बनाने का दावा किया।