केंद्र सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन
~केंद्र सरकार के खिलाफ जिले के सभी प्रखंडों में कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन
~किसानों के वाजिब हक़ के साथ खिलवाड़ कर रही है केंद्र की सरकार
जमुई:-पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर सोमवार को जिले के सभी प्रखंडों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के किसान विरोधी नीति के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य रूप से किसानों को सिंचाई हेतु मुक्त डीजल देने ,मुक्त बीज उपलब्ध कराने,बिजली बिल माफ करने,किसानों का ऋण माफ करने ,फसल बीमा का जल्द भुगतान करने सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
मौके पर धरना को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार के योजनाओं से किसानों को लाभ नहीं मिल रहा है।किसान दिन रात मज़दूरी कर रहे हैं लेकिन उनकी वाजिब मज़दूरी भी नहीं मिल पाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान विरोधी नीति के कारण देश के किसान त्राहिमाम कर रहे है।हजारों किसान कर्ज तले दबकर आत्महत्या कर चुके हैं और आज भी यह क्रम जारी हैं।
आगे श्री सिंह ने केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने चुनाव से पहले किसानों को अनाज का समर्थन मूल्य बढ़ा चढ़ा कर देने का वादा किया था मगर सब जुमला निकला। इसी के विरोध में कांग्रेस राष्टीय अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर पूरे देश मे कांग्रेस द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है।धरना के बाद कांग्रेसी नेताओं द्वारा राज्यपाल के नाम आठ सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सभी प्रखंड के बीडीओ और सीईओ को सौंपा गया।धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह,
श्याम किशोर सिंह,सदानंद प्रसाद,सुरेंद्र प्रसाद,उदय कुमार,मुरुन माँझी,अजय कुमार,सुनीलसोरेन,मो.सफायत अंसारी,अमजदअली,अब्दुल जलील अंसारी,पंकज कुमार सिंह,चंद्रिका सिंह,संजय सिंह,गाज़ी शाहनवाज़,अनिल यादव सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता व किसान मौजूद थे।