कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर कांग्रेस का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं.
लोकसभा चुनाव से पहले हर बार की तरह इस बार भी कई नेताओं का दल बदलने का क्रम जारी है और अभी भी कई नेताओं के नाम अफवाहों के बाजार में उड़ रहे हैं. गुजरात में भी ऐसी हलचल है और खबर है कि ओबीसी नेता और कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर कांग्रेस का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं. अल्पेश ठाकोर आज शुक्रवार को अपने अगले राजनीतिक कदम का ऐलान करने वाले हैं.
गुजरात के राधनपुर से कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने अपने अगले राजनीतिक कदम पर फैसले के लिए कल गुरुवार को ‘क्षेत्रीय ठाकोर सेना’की बैठक बुलाई थी, और वह आज इस संबंध में अपने फैसले का ऐलान करेंगे. कहा जा रहा है कि अल्पेश ठाकोर बीजेपी में शामिल होंगे और सीधे मंत्री पद की शपथ भी लेंगे. इन अटकलों के बीच गांधीनगर मंत्रालय में दो चैंबर्स की साफ-सफाई शुरू कर दी गई है.
राज्य में सत्तारुढ़ बीजेपी में शामिल होने को लेकर खबरों के बारे में पूछे जाने पर ठाकोर ने गुरुवार को कहा था, ‘मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए मेरे बारे में अफवाह फैलाई जा रही है. मैं कल (शुक्रवार) दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा और अपना रूख साफ करूंगा.’ माना जा रहा है कि वह दोपहर 2 बजे पीसी करेंगे.
बीजेपी में ठाकोर के शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा, ‘आप अल्पेश ठाकोर से पूछिए.’ हालांकि, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि जो कोई भी बीजेपी में शामिल होना चाहता है तो पार्टी के दरवाजे उसके लिए खुले हैं. हालांकि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने वडोदरा में कहा कि कांग्रेस का कोई भी विधायक बीजेपी में शामिल नहीं होगा.
गुजरात के युवा ओबीसी नेताओं में शामिल अल्पेश ठाकोर पिछले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले चर्चा में आए थे. तब अल्पेश ठाकोर, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवाणी की तिकड़ी सत्तारुढ़ बीजेपी के लिए मुश्किल बनी थी और विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था.
दूसरी ओर, इसी युवा तिकड़ी के एक अन्य साथी और चर्चित पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के 12 मार्च को कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा है. खबर यह भी है कि हार्दिक लोकसभा चुनाव में जामनगर लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ सकते हैं.