काँग्रेस की सरकार बनेगी और मुस्लिम मर्दो का जो शोषण का कानून बन रहा है वह नहीं बन पायेगा !
तीन तलाक का प्रस्तावित कानून खारिज किये जाने को काँग्रेस पार्टी की घोषणा के सम्बन्ध में दिया ज्ञापन ! काँग्रेस पार्टी द्वारा दिनांक 07.02.2019 को जवाहर लाल नेहरू इंडोर स्टेडियम नई दिल्ली में 2019 में मंच से काँग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर तीन तलाक का कानून खत्म करने का जो ऐलान किया गया है इसमें मुस्लिम समाज में खुशी की लहर दौड़ी है।
इस बयान के लिये युवा सेवा क्लब बरेली तथा बरेली का तमाम मुस्लिम आवाम आपको बधाई प्रेषित करते है ! हमें भरोसा है कि 2019 में काँग्रेस की सरकार बनेगी और मुस्लिम मर्दो का जो शोषण का कानून बन रहा है वह नहीं बन पायेगा ! इसीलिये मुस्लिम समाज आपसे अपेक्षा करता है कि काँग्रेस ने मुस्लिम समाज के बारे में जो सोच बनाई है वह सराहनीय है सिर्फ 400 महिलाओं के लिये यह कानून बनाया जा रहा है जो मुस्लिम मर्दो पर थोपा जायेगा। मुस्लिम समाज इस कानून के विरोध में रहा है क्योकि हिन्दुस्तान के संविधान के अनुसार सभी धर्मो को अपने-अपने धार्मिक और सामाजिक रूप से मानने की आज़ादी है।भवदीय (गुलफाम अंसारी) (हाजी ज़ुबैर) (कामरान खान) (नासिर खान) (चंगेज़ खान) (तफसीर अहमद) (शादाब अख्तर) (डॉक्टर परवेज़) (बब्लू जाफरी)