कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने की दरगाह पर चादर पोशी !
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने की दरगाह पर चादर पोशी , सरकार बनते ही प्रदेश में शराब होगी बन्द ! राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एम टी अंसारी ने आज बरेली पहुंच कर दरगाह आला हजरत पर चादर पोशी की और मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी और 2019 के होने वाले चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने की दुआ मांगी !
एमटी अंसारी ने कहा एम टी अंसारी ने कहा कि बरेली का विकास अधूरा है शहर की गलियों में तमाम जगहों पर पानी भरा दिखाई दे रहा है केंद्र की मोदी सरकार को लगभग 5 साल पूरे होने को आए हैं लेकिन अभी तक शहर का विकास नहीं करा पाए तो देश का विकास क्या करा पाएंगे यहां के मौजूदा केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार है उनके आने जाने के रास्ते बेकार है या के तमाम सांसद जिन्होंने हाल में गांव गोद लिया है वह भी कोई व्यवस्था ठीक नहीं है एमटी अंसारी पूर्व राष्ट्रीय सचिव विभाग के राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं उन्होंने आज दरगाह हजरत दरगाह पर चादर पोशी करने के बाद अपनी पार्टी की फतेह की दुआ मांगी और कहा कि 3 राज्यों मेंकांग्रेस की जीत इस बात का प्रतीक है की जनता भाजपा शासन सेतंग आ चुकी है बरेली जनपद के विकास कार्यों का विकास के लिए बिजली की लाइन नहीं है गांव का दौरा किया वहां पर भी कोई विकास नजर नहीं आया इस अवसर पर साबिर अली रिजवान,आदि उपस्थित रहे।