कांग्रेस कमेटी के प्रदेश पदाधिकारियों, ज़िला-शहर अध्यक्षों, फ्रन्टल एवं विभागों की बैठक सम्पन्न

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारी का रोड मैप हुआ तैयार पंचायत चुनावों को मजबूती से लड़ेगी कांग्रेस- अजय कुमार लल्लू पंचायत

चुनावों में युवाओं को विशेष तरजीह देगी कांग्रेस, कांग्रेस भारी संख्या में पंचायत चुनावों में जीत कर आएगी – अजय कुमार लल्लू जिला पंचायत का चुनाव जीतने वाले को आगामी विधानसभा चुनाव में दी जायेगी वरीयता- अजय कुमार लल्लू पंचायत चुनाव में कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी का संदेश लेकर जन-जन तक जायेंगे- धीरज गुर्जर पंचायत चुनाव नेताओं का नहीं कार्यकर्ताओं का चुनाव है- जुबेर खान अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त सचिव श्री प्रदीप नरवाल एवं श्री तौकीर आलम का प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया स्वागत लखनऊ 01 अप्रैल 2021। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में आज उत्तर प्रदेश में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारी को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों, जिला एवं शहर अध्यक्षों, फ्रन्टल संगठनों के अध्यक्षों, विभागों के चेयरमैनगणों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा कि इस पंचायत चुनाव में जीत का आधार हमारे पूर्व में किये गये काम होंगे। हमारा हर कार्यकर्ता और सभी कांग्रेसजन जोश से परिपूर्ण हैं। हम पंचायत चुनाव में तीनों काले कृषि कानून, बढ़ती महंगाई, कृषि लागत के बढ़ते दाम, बकाया गन्ना मूल्य, आसमान छूती बेरोजगारी और बढ़ती महिला हिंसा और बलात्कार की घटनाओं आदि मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। उन्होने कहा कि इस त्रिस्तरीय चुनाव के माध्यम से हम अपनी राष्ट्रीय महासचिव व प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी जी के संदेश को लेकर गांव गांव जाएंगे। श्रीमती प्रियंका गांधी जी के आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के संकल्प को पूरा करेंगे। उन्होने सभी पदाधिकारियों से कहा कि सशक्त, समर्पित, संगठित, ऊर्जावान कार्यकर्ता पार्टी की पूंजी है। उन्होने कहा कि जिलों के वरिष्ठ नेताओं, पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों, पूर्व जिलाध्यक्षों एवं ब्लॉक अध्यक्षों की सहमति प्रत्याशी चयन में अवश्य ली जाएगी। उन्होने कहा कि योगी सरकार की विफलताओं को लेकर कांग्रेस लम्बे समय से लगातार सड़कों पर संघर्षरत है और इन चुनावों के माध्यम से हम योगी की विफलताओं को जनता के बीच ले जायेंगे और इस चुनाव में कांग्रेस का परचम लहरायेंगे। उन्होने जोश भरते हुए कहा कि जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने वाले को आगामी विधानसभा चुनाव में विशेष वरीयता दी जाएगी। अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के सचिव-सहप्रभारी उ0प्र0 एवं पंचायत चुनाव के प्रभारी श्री धीरज गुर्जर ने कहा कि पंचायत चुनाव नेताओं का नही कार्यकर्ताओं का चुनाव है। उन्होने स्पष्ट तौर पर कहा कि सभी वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों को अधिकतम समय जिलों में रहकर पार्टी उम्मीदवारों के लिए सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होने कहा कि पंचायत चुनाव को कांग्रेस बहुत गंभीरता से ले रही है और उसी गंभीरता के साथ चुनाव में कांग्रेसजन अपनी भूमिका का उचित निर्वहन करेंगे। अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सचिव-प्रभारी उ0प्र0 एवं प्रदेश के पंचायत चुनाव प्रभारी श्री जुबेर खान ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश के पंचायत चुनाव को पूरी ताकत से लड़ेगी। उन्होने कहा कि भाजपा अपने खोते हुए जनाधार और बिखरते विश्वास को बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होने कहा कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस युवाओं को टिकट में वरीयता देकर प्रदेश के निराश और हताश नौजवानों में हौसला देने का काम करेगी।

 

लखनऊ से ब्यूरो चीफ़ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: