कांग्रेस में आज नए युग की शुरुआत
सोमवार को राहुल गांधी को कांग्रेस का निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया। पार्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका औपचारिक ऐलान कर दिया। राहुल गांधी के मुकाबले में किसी भी कांग्रेसी नेता ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन नहीं किया था। आज नाम वापसी का अंतिम दिन था, जिसके तहत आज पार्टी ने अध्यक्ष पद पर उनके नाम का ऐलान कर दिया। 16 दिसंबर को उन्हें अध्यक्ष पद पर चुने जाने का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।राहुल गांधी के अध्यक्ष चुने जाने के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘उन्होंने गुजरात में अपनी ताकत दिखा दी है। खुद प्रधानमंत्री के साथ-साथ पूरी भाजपा और 80 मंत्री एक महीने से गुजरात में बैठे हैं, लेकिन अभी तक उनका मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं। पूरे देश को राहुल गांधी से बहुत सारी उम्मीदें हैं। अध्यक्ष चुने जाने से पहले ही उन्होंने अपनी योग्यता साबित की है। वो अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। कांग्रेस पार्टी में आज से एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है. शनिवार को राहुल गांधी पार्टी की कमान संभालने जा रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी की ताजपोशी का जश्न मनाने के लिए दूर-दूर से कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच चुके हैं. शनिवार को औपचारिक तौर से राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी की पूरी कमान संभाल लेंगे. दिल्ली के 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस के दफ्तर में उनकी ताजपोशी को लेकर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जश्न के लिए स्पेशल तौर पर दिल्ली के चांदनी चौक से आए हलवाई जलेबी और लड्डू समेत कई तरह की मिठाइयां बनाने में जुटे हुए हैं. दिल्ली के यूथ कांग्रेस दफ्तर में मिठाई के साथ ही लोकगीतों की भी तैयारी की गई है.