शहर के मगरदही घाट स्थित भगत सिंह स्मारक स्थल पर विभिन्न काँलेज से जीते हुए छात्र संघ के नेताओं एवं समर्थकों का अभिनंदन समारोह।
छात्रसंध चुनाव में धन-बल का प्रयोग खतरनाक:- संदीप चौधरी।
छात्रसंध को निजी लाभ एवं कमाई का जरीया नहीं बनने दिया जाएगा-रणवीर राय।
समस्तीपुर:- जिले में एलएनएमयू छात्रसंध चुनाव में जिले के विभिन्न काँलेज से जीते हुए आइसा नेताओं एवं समर्थकों का अभिनंदन समारोह शहर के मगरदही घाट स्थित भगत सिंह स्मारक स्थल पर आइसा एवं भाकपा माले द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान क्रांतिकारी नारे लगाकर शुरू किया गया। तत्पश्चात भाकपा माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार, खेग्रामस के जिलाध्यक्ष उपेंद्र राय, आइसा प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अशोक राय, उमेश राय, अरूण राय आदि द्वारा जीते हुए करीब 25 छात्र नेताओं को डायरी, कलम देते हुए उन्हें माला पहनाकर छात्रहित के सबाल को लेकर क्रांति के पथ पर बढने की अपील से किया। सम्मानित होने वाले में मुख्य ताजपुर काँलेज, बीआरबी काँलेज, समस्तीपुर काँलेज समेत अन्य कई काँलेज के जीते हुए प्रतिनिधि थे। मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता आइसा नेता सुनील कुमार, रंगत कुमार, मनीष राय ने किया, मंच संचालन आइसा जिला प्रभारी सह माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। सभा को संबोधित ताजपुर काँलेज के अध्यक्ष फहद खान, कोषाध्यक्ष मो० मोदस्सीर अदनान, काँसीलर रत्नेश कुमार, राजन कुमार, कमरे आलम, राजन कुमार,शाजिद एकबाल, सिराज आलम, बीआरबी काँलेज के महासचिव लोकेश राज, काँसीलर मो० रिजवान, संयुक्त सचिव अनील कुमार, काँसीलर मुन्नी कुमारी, अर्चना कुमारी, अभिषेक प्रसाद यादव, समस्तीपुर काँलेज की काँसीलर मनीषा कुमारी समेत आइसा के राजू झा, ओम प्रकाश सिंह, तजीन आफरीन आदि ने भी सभा को संबोधित किया। बतौर मुख्य वक्ता आइसा राज्य सह सचिव सह एलएनएमयू के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार संदीप चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रसंध चुनाव में धन-बल का प्रयोग खतरनाक है, इसे रोकना बहुत जरूरी होगा। छात्र राजद के दरभंगा जिलाध्यक्ष प्रवीण प्रशांत एवं कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार रणवीर राय ने कहा कि छात्रसंध चुनाव निजी लाभ व कमाई का जरीया न बने इसके लिए हम सभी को प्रयत्नशील रहना होगा। एआईएसएफ के विश्वविद्यालय सचिव मृत्युंजय मृणाल ने कहा कि लाल झंडे के प्रति छात्रों का रूझान क्रांति की ईशारा है। इस वार एलएनएमयू में सभी पदों पर एलडीएफ के उम्मीदवार खड़े हैं। इन्हें विजयी बनाकर शैक्षणिक अराजकता को दूर करने की दिशा में कदम उठाना है। काँलज में शिक्षकों के खाली पदों पर बहाली, लाईब्रेरी, लेबोरेटरी एवं खेल सामग्री की स्थिति में सुधार, रोजगार को लेकर संघर्ष चलाने, एबीभीपी द्वारा असामाजिक तत्वों को संरक्षण देने के खिलाफ, नफरत की राजनीति रोकने आदि मुद्दे सभा में छाये रहे। आइसा की बड़ी जीत एवं अभिनंदन समारोह को शानदार ढ़़ंग से सफल बनाने को लेकर छात्र-नौजवान, बुद्धिजीवियों, आमजन एवं शहरवासियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया गया।