कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष ने किया पलटवार, पार्टी के नेता करा रहे है पार्टी की छवि खराब !
कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष रामदेव पांडे के खिलाफ यहां के कुछ लोग बेवजह की बयान बाजी और नौटंकी करवाते चले आ रहे हैं !
इसी क्रम में नवाबगंज से एक नेता ने जो दर्शाया है उसे ज़िला अध्यक्ष रामदेव पांडये ने गलत बताया है रामदेव पांडये ने बताया ऐसे लोग पार्टी की छवि खराब कर रहे है और यहाँ के कुछ नेता इस तरह के हरकत करा रहे है !