विश्व पर्यावरण दिवस पर ताजमहल की हालत !
ताजमहल की ये तस्वीर 1862 की है। सभी मुग़ल मक़बरों की तरह ताजमहल में भी काफी पेड़ पौधे लगाए गए थे, चारो तरफ हरियाली थी।
बीतते वक़्त के साथ ताजमहल को और निखारने की लिए आस पास के पेड़ कटवा दिए गए ताकि ताजमहल की खूबसूरती का चारो तरफ से दीदार किया जा सके।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !