नवाबगंज स्थित बी.आर.जीनियस इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव के समापन का आयोजन !
कार्यक्रम के मुख्या अतिथि डिविज़नल फ़ॉरेस्ट ऑफ़िसर श्री भारत लाल थे ! कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका श्रीमती अर्चना राजपूत ने की !
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डाइट प्राचार्य बरेली श्रीमती शशि देवी शर्मा,खेल प्रशिक्षक एवं अध्यापक राजकीय इण्टर कॉलेज श्री नईम अहमद एवं रेंजर फ़ॉरेस्ट ऑफ़िसर श्री वैभव चौधरी आदि उपस्थित रहे !
कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वंदना के साथ किया गया ! मुख्या अतिथि का आगमन बच्चों ने स्वागत गीत पर नृत्य करके किया !
इसके साथ ही पिछले वर्ष की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली मेधावी छात्रा 12 वी की तशकीर फातिमा एवं 10 वी के छात्र मोहम्मद शाहनवाज़ को मुख्या अतिथि श्री भारत लाल द्वारा सम्मानित किया गया !
इसके बाद विभिन प्रकार के खेलो का आयोजन हुआ ! कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्या अतिथि श्री भारत लाल ने अपने भाषण में सव अनुभवों को बच्चों के साथ साझा किया !
उन्होंने बच्चों को सदा अपने गुरुवो का सम्मान व आदर करने की सलाह दी ! विद्यालय के निदेशक श्री अंकुर गंगवार ने कोरोना के कारण शिक्षा वयवस्था में हुए बदलावों पर प्रकाश डाला !
कार्यक्रम का संचालन श्री शोभित शर्मा व श्री अनुज देव ने किया ! समस्त खेलो का संचालन पी.टी.आई श्री नासिर अहमद द्वारा किया गया !
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री बी.आर.गंगवार,श्रीमती राजकुमारी गंगवार,मैनेजर श्रीमती शक्ति पटेल,मनु गंगवार,प्रधानाचार्य श्रीमती मौसमी शर्मा ,श्री के.पि.गंगवार व समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !