ताजपुर में डॉ० ताहा मेमोरियल एकेडमी में रहमानी 30 का प्रवेश परीक्षा संपन्न।
समस्तीपुर/ताजपुर:- जिले के ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के डॉ० ताहा मेमोरियल एकेडमी ताजपुर (समस्तीपुर) में रहमानी 30 का प्रवेश परीक्षा शान्ति पूरण संपन्न हो गया।
इस परीक्षा में कुल 112 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। जिस में 67 छात्रा एवं 45 छात्रा शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा इंजीनियरिंग, डॉक्टर, वकील एवं चाटर एकाउंटेंट की परीक्षा में सम्मिलित होने का मार्ग प्रशस्त करती है। इस परीक्षा में जिन लोगों ने अपनी अहम भूमिका निभाई उसमें एकेडमी के डायरेक्टर डॉ0 बशीर अहमद एवं एकेडमी के प्राचार्य अब्दुल अहद अंसारी एवं उनके सहकर्मी हाफिज शमी अहमद, श्रीमती अजमत बानों, फरजाना खातून, शारीका जिहीन, नाजिया अकील, आशना नसरीन, फरहान सुल्ताना एवं मुहम्मद फरीद आलम आदि लोगों ने परीक्षा लेने में अहम भूमिका निभाई है।