31 अक्टूबर तक शत प्रतिशत आलू की निकासी पूर्ण करा लें : मुख्य विकास अधिकारी
बरेली (हर्ष सहानी): मुख्य विकास अधिकारी चन्द मोहन गर्ग की अध्यक्षता में उद्यान विभाग द्वारा जनपद में संचालित योजनाओं के अनुमोदन हेतु बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (ड्रॉप मोर क्रॉप), प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME), जनपद के शीतगृहों में भण्डारित आलू निकासी में तेजी लाने के विषय पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सभी शीतगृह संचालको को निर्देशित किया कि आलू की शत प्रतिशत निकासी 31 अक्टूबर तक पूर्ण करा लें, जिससे कृषकों को उचित दाम मिल सके।
बैठक में उपयुक्त उधोग ऋषि रंजन गोयल, जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र चौधरी, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ विनोद यादव, जिला गन्ना अधिकारी पीएन सिंह, सहायक निबंधक सहकारिता मित्र सेन वर्मा, सहायक निदेशक मत्स्य विभा लोहानी, डॉ बीके सिंह अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र, डॉ एमके पांडेय वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र, प्रगतिशील कृषक तथा सभी कोल्ड स्टोरेज संचालक मौजूद रहे।