इमाम अहमद रज़ा खा पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर एसएसपी से की शिकायत
बरेली मोहल्ला गढ़ी निवासी रिज़वान रज़ा पुत्र रफिकजान ने एसएसपी से शिकायत की है
कि मो शाहबाद निकट मिलन शादी हाल निवासी अदनान वारसी ,और इमरान वारसी ने इमाम अहमद रज़ा खा के बारे में आपत्तिजनक टिप्पडी फेस बुक पर अपलोड की है जिससे हमारी भावनाओ और आस्था को गहरा धक्का लगा है दुनिया भर के लाखों लोग इनके मुरीद है अदनान वारसी औऱ इमरान वारसी ने हमारे पीर का मज़ाक उड़ाया है जिसको हम सहन नही करसकते,रिज़वान ने एसएसपी से अदनान वारसी औऱ इमरान वारसी के खिलाफ करवाई की मांग की है।