बरेली पड़ोसी की दबंगई के चलते एसएसपी से की शिकायत
बरेली पड़ोसी की दबंगई के चलते एसएसपी से की शिकायत थाना सी बी गंज का मामला महिला का आरोप है
कि मेरा पड़ोसी मेरी बेटी को और मुझे बुरी नजर से देखता है कुछ कहने पर उसने आज मुझे मारा पीटा जिसकी शिकायत मैंने थाना सी बी गंज में की मेरी एक ना सुनी गई इसी के चलते आज मैंने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है