एसएसपी से की गैंगरेप की शिकायत !
बरेली के थाना सुभाष नगर क्षेत्र की रहने वाली महिला ने आज एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है कि उसके साथ तीन लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है।
महिला का कहना है उसने अपना मकान मोहल्ले के ही रहने वाले एक व्यक्ति को गिरवी डाल दिया था। जिसका पूरा पैसा उसने अदा कर दिया मगर फिर भी उक्त व्यक्ति गुड्डू उसके घर लगातार आता रहा और उससे और पैसे देने की बात करने लगा। महिला का कहना है कि वह अपने साथ एक अन्य शाहिद नाम के व्यक्ति को भी लेकर आता था। महिला का कहना है कि उसने वर्ष 2014 में मकान को गिरवी रखा था और 2018 तक सारे पैसों को आधा कर दिया था। गुड्डू उसके घर पर आकर अश्लील हरकतें करता था और उस पर गलत नियत रखता था। साथ ही उसके साथ आने वाला शाहिद भी इसी ढंग की हरकतें करता था।बीती 30 सितंबर को गुड्डू शाहिद और उसके साथ आए एक अन्य व्यक्ति ने उसका बलात्कार किया। पीड़िता का कहना है कि वह इस घटना की सूचना करने थाने गई मगर उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता ने अब एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है।