फतेहगंजपूर्वी थाना में नहीं सुनी गई महिला की शिकायत
बरेली : जिला बरेली थाना फतेहगंजपूर्वी के ग्राम तराखास की 36 बर्षीय अंजू को ग्राम पँचायत द्वारा आवास बनबाया गया था जिस पर सौतेले देबर राजपाल,विजयपाल तथा सौतेली माँ निर्मला और बुआ सुखदा द्वारा अबैध कब्जा किये जाने पर पीड़ता व उसके पति द्वारा विरोध किया गया कि चारों आरोपियों ने दम्पति को लात घूँसों से मारापीटा जिससे 8 माह की गर्भवती पीड़िता अंजू को लगीं गम्भीर चोटों के कारण हालत बिगड़ने पर थाना फतेहगंजपूर्वी लाया गया जहाँ आपबीती बताते हुए मामले की तहरीर सौंपने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करना व मेडिकल कराना उचित नहीं समझा जिससे पीड़िता पूरे दिन थाने में तड़पकर मेडिकल कराने की गुहार लगाती रही किन्तु निर्दयी पुलिस ने एक न सुनी।
पीड़ितों का आरोप है कि थाने जाने के उपरान्त घर में रखी दस हजार नकदी समेत सामान चोरी कर लिया उक्त मामले में पीड़िता ने सीओ फरीदपुर का दरबाजा खटखटाया जहाँ से पुनाः थाने भेज दिया गया जहाँ दोबारा तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई किन्तु न्याय नहीं मिल सका।पीड़िता दूसरे दिन न्याय की आस में थाने पहुँची जहाँ देर सायँ तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई तबियत बिगड़ने पर उलटियाँ होने लगीं तो पुलिस ने तहरीर की खोज शरू की प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को बनाई गई मिशन नारी शक्ति योजना यहाँ ठण्डे बस्ते में दिख रही है।