कमरे का ताला तोड़ कर नकदी, सोने के ज़ेवरात लूटने का आरोप एसएसपी से की शिकायत
विपिन कुमार पुत्र शांति प्रशाद निवासी पंजाब पूरा थाना किला ने अर्पित सिंह उर्फ लवी सिंह से भूतल पर एक कमरा किराये पर लिया लवि सिंह ने इन्वर्टर की बैटरी चुरा ली औऱ सामान फेकने की धमकी देने लगे
जिसका विवाद न्यायालय में लाम्बित है 11 अप्रैल को लवी सिंह पिता करन सिंह ने प्रार्थी के कमरे का ताला तोड़ कर नकदी और सोने के ज़ेवरात लूट के गए।आरोपी पुलिस में रिटायर्ड दरोगा है इसकारण पुलिस कोई कारवाई नही कररही एसएसपी से करवाई के मांग की है