कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 – शूटिंग में सावंत ने जीता सिल्वर, मैरीकॉम संग बॉक्सिंग में 9 मेडल हुए फिक्स

tejaswi-sawanr-new

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे हैं 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के 8वें दिन महिलाओं के 50 मीटर एयर रायफल प्रोन के फाइनल इवेंट में भारत की तेजस्विनी सावंत दूसरे नंबर पर रहीं और उन्होंने सिल्वर मेडल जीता. भारत की एमसी मैरीकॉम बुधवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में 45-48 किग्रा कैटेगरी के फाइनल में पहुंच गईं। गोल्ड मेडल से अब वह महज एक कदम दूर हैं। इससे पहले बुधवार सुबह भारत को शूटिंग में श्रेयसी सिंह ने गोल्ड, ओम मिठरवाल और अंकुर मित्तल ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। पिछले 7 दिनों में भारत ने 12 गोल्ड, 4 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए हैं.12 गोल्ड जीतने के साथ भारत पदक तालिका में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद तीसरे नंबर पर बना हुआ है. मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 7 दिन में 57 गोल्ड मेडल जीते हैं, जबकि इंग्लैंड 26 गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहा है. 7वां दिन भारत के लिहाज से मिला जुला ही रहा था. 7वें दिन भारत के हिस्से में 1 गोल्ड और 2 ब्रॉन्ज मेडल आए.

maarykom-new

बॉक्सिंग
वहीं, बॉक्सिंग में मेैरी़कॉम के साथ-साथ बॉक्सर गौरव सोलंकी, विकास कृष्णन और मनीष कौशिक भी क्वार्टर फाइनल में जीतते हुए कुल 9 मेडल पक्के कर लिए हैं। मेैरी़कॉम ने सेमीफाइनल में श्रीलंका की अनुषा दिलरुकशी कोद्दीतुवाकू को 5-0 से हराया। इसके अलावा बॉक्सर गौरव सोलंकी, विकास कृष्णन और मनीष कौशिक ने भी अपनी-अपनी कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर मेडल पक्का किया। मेन्स कैटेगरी में भारत के अब तक सात बॉक्सर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।

sawant-new

शूटिंग
8 वें दिन 50 मीटर एयर रायफल प्रोन का फाइनल इवेंट शुरू हो चुका है. इस इवेंट में भारत की तेजस्विनी सावंत शूटिंग में भारत को सिल्वर मेडल मिला । डबल ट्रैप वूमेन्स कैटेगरी में श्रेयसी सिंह ने गोल्ड मेडल जीता।

Sushil_Babita_Rahul-new

रेसलिंग
रेसलिंग में पुरुषों की 74 किलोग्राम कैटेगरी में सुशील कुमार ने भी फाइनल में जगह बना ली है. सुशील कुमार ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के रेसलर कॉर्नर एवंस को मात दी. गोल्ड मेडल के लिए सुशील कुमार को साउथ अफ्रीका के जोंस बोथा से भिड़ना होगा. इसके साथ ही रेसलिंग की 57 किलोग्राम की कैटेगरी के सेमीफाइनल में भारत के राहुल अवारे ने पाकिस्तान के रेसलर मोहम्मद बिलाल को हराकर फाइनल में पहुंच गए हैं । अवारे के फाइनल में पहुंचने के साथ ही भारत के लिए और गोल्ड या सिल्वर मेडल पक्का हो गया है. राहुल ने सेमीफाइनल मुकाबले पाकिस्तान के मोहम्मद को 12-8 से मात दी है.

वहीं महिला रेसलर्स ने भी 53 किलोग्राम कैटेगरी में भी भारत के लिए गोल्ड या सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है. बबीता कुमारी ने ऑस्ट्रेलिया के रेसलर को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. बबीता ने महज 36 सेकेंड्स में ऑस्ट्रेलिया की रेसलर को हरा दिया.

 

Badminton_trio_-newबैडमिंटन
बैडमिंटन के सिंगल्स मुकाबलों में साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने जीत के साथ शुरुआत की। इसके साथ ही भारत की स्टार बैंडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु को भी बड़ी कामयाबी मिली है. पी वी सिंधु ऑस्ट्रेलिया की सुनान यु वेंडी चेन को हराकर वीमेन सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है ।

हॉकी
हॉकी में भारत ने इंग्लैंड को 4-3 से हराया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: