कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 : हिना सिद्धू ने रिकॉर्ड के साथ गोल्ड पर लगाया निशाना, भारत ने 11 गोल्ड के साथ कुल 20 मेडल जीते
अॉस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन भारत की अनुभवी महिला शूटर हीना सिद्धू ने भारत की झोली में 11वां गोल्ड मेडल डाल दिया। कार्डियक सर्जन हीना ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए सोना जीता।
हीना ने इस स्पर्धा में कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड कायम करते हुए 38 अंक हासिल किए और गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। इस स्पर्धा में आस्ट्रेलिया एलीना गैलियावोविक को सिल्वर मेडल हासिल हुआ, वहीं मलेशिया की आलिया सजाना अजाहारी को ब्रांज मेडल मिला।
इससे पहले भारत को शूटिंग में निराशा हाथ लगी थी। 50 मीटर एयर राईफल प्रो. इवेंट से गगन नारंग और चैन सिंह बाहर हो गए।
बॉक्सिंग
इससे पहले बॉक्सिंग में भारत के अमित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की 46-49 किलोवर्ग की मुक्केबाजी स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। अमित ने सेमीफाइनल में प्रवेश हासिल करने के साथ ही भारत के लिए कांस्य पदक पक्का कर लिया है। हालांकि, उनकी कोशिश भारत को स्वर्ण पदक दिलाने की है। सेमीफाइनल में अब शुक्रवार को अमित का सामना युगांडा के जुमा मीरो से होगा।
हॉकी
आज सुबह भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मलेशिया को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत ने गोल्ड कोस्ट हॉकी स्टेडियम में खेले गए मैच में मलेशिया को 2-1 से हारा दिया। भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने तीसरे और 44वें मिनट में गोल किए जबकि मलेशिया के लिए फैजल सारी ने 16वें मिनट में एक मात्र गोल किया। हरमनप्रीत ने दोनों गोल पेनाल्टी कॉर्नर पर किए।
एथलीट
पांचवें दिन भारतीय एथलीटो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड सहित 7 मेडल जीते। भारत अब तक कुल 20 पदक के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है। आज भारत को शूटिंग में कम से कम दो गोल्ड की उम्मीद जरूर होगी।