कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 – भारत ने 8वें दिन की सुनहरी शुरुआत, शूटिंग में श्रेयसी सिंह ने लगाया गोल्ड पर निशाना
ऑस्ट्रेलिया के गोल्डकोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में प्रतिस्पर्धाओं के आठवें दिन भारत ने दिन का पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है. शूटर श्रेयसी सिंह ने महिलाओं की डबल ट्रैप इवेंट में यह गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया.
शूटिंग
इसके शूटर ओम मिथरवाल पुरुषों की 50 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रांज मेडल जीता.यह उनका दूसरा ब्रांज मेडल रहा. इससे पहले उन्होंने 10 मी. एयर पिस्टल भी ब्रांज मेडल जीता था.
बॉक्सिंग
वहीं, मंगलवार को मिली सफलता को बॉक्सरों ने बुधवार को भी जारी रखा है. महिला मुक्केबाज मैरीकॉम ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए 45-48 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में प्रवेश करते सोने के तमगे की जंग शुरु कर दी. पुरुष वर्ग में गौरव सोलंकी ने 52 किग्रा और विकास कृष्णन ने 75 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर ब्रांज मेडल पक्का कर लिया है. कुल मिलाकर अभी तक भारत के पदकों की संख्या 23 हो गई है. इसमें 12 स्वर्ण, 4 रजत और 7 कांस्य पदक शामिल हैं ।लेकिन मुक्केबाज सरिता देवी 60 किग्रा भार वर्ग में अपना मुकाबला हार कर सेमीफाइनल और पदक से चूक गईं.
स्कवॉश
विक्रम मल्होत्रा और रमित टंडन की जोड़ी ने पुरुष युगल वर्ग के पूल-एफ में खेले गए मैच में जीत हासिल की. विक्रम-रमित की जोड़ी ने वेल्स की पीटर क्रीड और जोएल माकिन की जोड़ी को हराया. वहीं, महिला वर्ग में स्टार जोड़ी दीपिका पल्लीकल कार्तिक और जोशना चिनप्पा ने महिला युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. दीपिका-जोशना की जोड़ी ने महिला युगल के पूल-सी में खेले गए मैच में वेल्स की टेस्नी इवांस और डियोन सैफरी की जोड़ी को मात दी.
टेबल टेनिस
मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा के अंतिम-32 दौर में मिले-जुले परिणाम मिले हैं. इस दौर में जहां एक और अचंता शरथ और मोउमा दास की जोड़ी को जीत मिली है, वहीं पूजा सहस्रबुद्धे और हरमीत देसाई की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा. महिला डबल्स में सुर्थिता मुखर्जी और पूजा सहस्रबुद्धे की जोड़ी ने अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है. इसके अलावा पुरुष वर्ग में हरमीत देसाई और सनिल शंकर शेट्टी ने युगल स्पर्धा के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है.
बैडमिंटन
सायना नेहवाल और श्रीकांत किदांबी सिंगल्स कैटेगिरी के अपने-अपने वर्ग में अभियान की शुरुआत करने कोर्ट पर उतरेंगे, तो पीवी सिंधु भी सिंगल्स में अंतिम 16 मेंं पहुंचने की लड़ाई लड़ेंगी.