कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 : 5वें दिन भारत को 5 मेडल, शूटिंग में जीतू के गोल्ड के बाद मेहुली ने सिल्वर और अपूर्वी ने दिलाया ब्रॉन्ज

medal_jitu666_1523243503_61
21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन शूटिंग के मुकाबलों में भारतीय शूटर्स ने वेटलिफ्टर्स के इतिहास को दोहराते हुए , अलग-अलग इवेंट में गोल्ड , सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना लगाया । पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीतू राय ने गोल्ड मेडल जीता है. इसी स्पर्धा में भारत के ओम मिथरवाल को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा । फाइनल मुकाबले में जीतू ने 235.1 अंक हासिल किए, जबकि मिथरवाल को 214.3 अंक मिले. 233.5 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया के कैरी बेल ने इस इवेंट का सिल्वर मेडल हासिल किया । इसके साथ ही भारत के खाते में 8वां गोल्ड मेडल जुड़ा ।

NBT-image-(4)-new

 

शूटर मेहुली (सबसे बाएं) और अपूर्वी (सबसे दाएं)

इसके बाद महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में भारत की निशानेबाज मेहुली घोष को सिल्वर मेडल मिला. इसी स्पर्धा में अपूर्वी चंदेला को ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ. अपूर्वी ने फाइनल में 225.3 का स्कोर बनाया. गोल्ड मेडल के लिए मेहुली घोष और सिंगापुर की शूटर मार्टिना लिंडसे के बीच कांटे की टक्कर हुई. दोनों निशानेबाजों ने 274.2 का स्कोर किया और मुकाबला शूट ऑफ तक पहुंच गया. लेकिन आखिरकार सोने के तमगे पर सिंगापुर की शूटर ने निशाना साधा. आखिरी शॉट में मेहुली ने 9.9 का स्कोर किया, वहीं मर्टिना ने 10.3 का स्कोर किया।

pra-2666_040918081554-new

भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग में मिला 9वां मेडल

सोमवार को सबसे पहले वेटलिफ्टिंग में प्रदीप सिंह ने पुरुषों के 105 किलो भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता. प्रदीप ने कुल 352 किलोग्राम वजन उठाया. उन्होंने स्नैच में 152 और क्लीन एंड जर्क में 200 किलोग्राम वजन उठाकर यह मेडल जीता. वेटलिफ्टिंग में भारत का यह कुल 9वां पदक है।

भारत के अब तक 17 मेडल हो चुके हैं। वह मेडल टैली में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: