पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के पेशकार संजय श्रीवास्तव का कोरोना से निधन
पिछले 10 दिनों से त्रिमूर्ति अस्पताल में उपचार चल रहा था
बेहद मृदुभाषी और विनम्र संजय जी के निधन के समाचार से पुलिस विभाग में शोक की लहर
मीडिया से भी अपने विनम्र स्वभाव के चलते संजय जी के बहुत अच्छे रिश्ते थे और उनका सहयोग हमेशा हम सब को मिलता था
भगवान उनकी आत्मा को शांति दे औऱ परिजनों को इस भीषण त्रासदी को सहन करने की ताकत
बरेली से अर्शी ख़ान की ख़ास रिपोर्ट !