पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार अपराध नियंत्रण करने में सफलता के नए आयामों को छू रही कमिश्नरेट पुलिस
पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार अपराध नियंत्रण करने में सफलता के नए आयामों को छू रही कमिश्नरेट पुलिस
डीसीपी पश्चिमी के नेतृत्व में थाना तालकटोरा पुलिस टीम ने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन नफर शातिर अभियुक्तों को चार अदद चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।
पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत फरार/वांछित अभियुक्तों की लगातार गिरफ्तारियाँ की जा रही है । इसी क्रम में अपर पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी श्याम नारायण सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त बाजारखाला अनुप कुमार सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी तालकटोरा द्वारा अपराधों के सफल अनावरण हेतु गठित क्राइम टीम का स्वयं नेतृत्व करते हुए वाहन चोरी के घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ।
थाना प्रभारी तालकटोरा धनन्जय सिंह के नेतृत्व में अति0नि0 फूलचन्द्र, उ0नि0 विजय कुमार सिंह, उ0नि0 हसन जैदी, उ0नि0 मानवेन्द्र सिंह, उ0नि0 राणा प्रताप सिंह, हे0का0 बलराम यादव ,का0 विनय कुमार शर्मा,का0 विपिन कुमार, का0 पुष्पेन्द्र चौधरी, का0 अंकित यादव द्वारा मुखबिर की सूचना पर वाहन चोरी जैसी घटना कारित करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को अन्डर पास रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्त शहबाज खान, सज्जन लाल, गोपाल उर्फ सुशील सरोज के पास से चार अदद चोरी की मोटरसाईकिल दो पैशन प्रो, एक स्पलैन्डर प्रो, एक पैशन एक्स प्रो भी बरामद हुई । गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा गिरोह बनाकर वाहन चोरी जैसे घटनाओं को कमिश्नरेट लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अंजाम दिया गया है एवं इनके विरूद्ध विभिन्न थानों में अभियोग भी पंजीकृत है । तीनों अभियुक्तों को तालकटोरा पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ