सहारनपुर पुलिस का सराहनीय कार्य

थाना मंडी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 03 शातिर स्मैक तस्कर बाद पुलिस मुठभेड़ गिरफ्तार, कब्जे से 1150 ग्राम स्मैक (अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रिटेल कीमत 1.25 करोड़ रुपये), 58,500/-रूपये, 13 मोबाइल फोन व 02 इलेक्ट्रानिक कांटे, 03 अवैध तमन्चे 315 बोर व 07 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 गाडी TATA ZEST बरामद:-
अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा जनपद में नशा तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के कुशल नेतृत्व में दिनांक 07.11.2021 को थाना मंडी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर चैकिंग के दौरान सकलापुरी रोड से 03 शातिर स्मैक तस्कर क्रमश: 1-शिवम खुराना पुत्र स्वर्गीय मदनलाल निवासी विजयनगर अंबाला रोड नियर गद्दा मिल कॉलोनी लक्ष्मी नारायण मंदिर थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर 2-अमर राणा पुत्र मुकेश राणा निवासी शारदा नगर खलासी लाइन नियर केएलजी स्कूल थाना सदर जनपद, सहारनपुर, स्थाई पता ग्राम सलावा बड़ा मंदिर बडसू रोड थाना सरधना जनपद मेरठ 3-शुभम शेट्टी पुत्र बलदेव राज शेट्टी निवासी 1/182 पटेल नगर चक्की वाली गली थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर को 1150 ग्राम स्मैक (अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में रिटेल कीमत 1.25 करोड़ रुपये) 58,500/-रूपये व 13 मोबाइल फोन व 02 इलेक्ट्रानिक कांटे व 03 अवैध तमन्चे 315 बोर व 07 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 गाडी TATA ZEST सहित बाद पुलिस मुठभेड़ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है, जबकि गिरफ्तार अभियुक्तों के 02 अन्य साथी भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जा रही है। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मंडी पर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।


गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता:-
1-शिवम खुराना पुत्र स्वर्गीय मदनलाल निवासी विजयनगर अंबाला रोड नियर गद्दा मिल कॉलोनी लक्ष्मी नारायण मंदिर थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर।
2-अमर राणा पुत्र मुकेश राणा निवासी शारदा नगर खलासी लाइन नियर केएलजी स्कूल थाना सदर जनपद सहारनपुर स्थाई पता ग्राम सलावा बड़ा मंदिर बडसू रोड थाना सरधना जनपद मेरठ।
3-शुभम शेट्टी पुत्र बलदेव राज शेट्टी निवासी 1/182 पटेल नगर चक्की वाली गली थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर।
बरामदगी का विवरणः-
1-1150 ग्राम स्मैक (अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में रिटेल कीमत 1.25 करोड़ रुपये) ।
2-58,500/-रूपये नगद।
2-13 मोबाइल फोन।
3-02 इलेक्ट्रानिक कांटे।
4-03 अवैध तमन्चे 315 बोर व 07 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 खोखा कारतूस 315 बोर।
5-01 कार TATA ZEST
फरार अभियुक्तो का नाम व पताः-
1-सददाम पुत्र जिन्दा हसन निवासी काजीपुरा थाना सदर बाजार सहारनपुर
2-साहिल पुत्र आरिफ निवासी नेवादा रोड आजादनगर जोहड के पास थाना सदर बाजार सहारनपुर
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री अवनीश गौतम थाना मण्डी जनपद सहारनपुर
2-उ0नि0 श्री विनीत चौधरी थाना मण्डी जनपद सहारनपुर
3-उ0नि0 श्री दीपक कुमार थाना मण्डी जनपद सहारनपुर
4-एचसी 482 विजयवीर थाना मण्डी जनपद सहारनपुर
5-एचसी 508 दिलशाद थाना मण्डी जनपद सहारनपुर
6-का0 2057 आशीष मोतला थाना मण्डी जनपद सहारनपुर
7-का0 1893 विकास थाना मण्डी जनपद सहारनपुर
8-का0 07 सुमित वर्मा थाना मण्डी जनपद सहारनपुर

 

 

संपादक गोपाल सी अग्रवाल की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: