आओ रक्तदान कर किसी अनजान की ज़िंदगी बचाएं
बरेली (अशोक गुप्ता )- रक्त की कमी से जूझ रहे जिला अस्पताल के ब्लड बैंक और खून न मिलने से थम रही सांसों को शुक्रवार को हम सभी के सहयोग से नवजीवन मिल सकता हैं।
महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रुहेलखंड परिसर में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के सहयोग से किया जा रहा हैं। जो सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक चलेगा। प्रत्येक रक्तदाता को ब्लड बैंक की ओर से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। शिविर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ बृजेश कुमार और स्वयंसेवक मोहित शर्मा की देखरेख में कराया जाएगा।
स्वयंसेवक मोहित शर्मा ने बताया कि इस समय जिला अस्पताल के रक्तकोष में मात्र 12 से 15 यूनिट रक्त ही उपलब्ध हैं , जो आए दिन पहुंच रहे थेलेसीमिया और दुर्घटनाग्रस्त लोगों की संख्या को देखते हुए बहुत कम है। सामान्यतः 40 से 50 यूनिट रक्त रक्तकोष में होना चाहिए । जिससे सभी जरूरतमंदों को वह उपलब्ध कराया जा सके। इसी रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। मोहित शर्मा कहते है कि किसी अनजान व्यक्ति की जान बचाने की जो अनुभूति है वह अनमोल होती हैं। यही उन्हे बार-बार रक्तदान के लिए प्रेरित करती हैं। इसके साथ ही रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदाताओ के ब्लड ग्रुप,शुगर, बीपी,हीमोग्लोबिन समेत कई जांच मुक्त की जाती हैं।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ बृजेश कुमार ने बताया कि रक्तदान से रक्तदाता को भी अनेक फायदे होते हैं जैसे शरीर में खून बनने की प्रक्रिया बढ़ जाति हैं । रक्तदान से पहले और बाद में तमाम जांच होने से एचआईवी,एचवीएससी,एचवीसी, बीडीआरएल,मलेरिया समेत रोगों का भी पता चलता है । हालांकि यह पूरी तरह गोपनीय रखा जाता हैं। किसी भी बीमारी की जांच में पुष्टि होने पर सिर्फ रक्तदाता को ही जानकारी दी जाती हैं। शिविर में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाएगा।
स्वयंसेवक मोहित शर्मा ने सभी रक्तदाताओं से अपील की हैं कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर इस महादान का हिस्सा बने।