रोडवेज बस की टक्कर से कम्पाउंडर की मौत
बरेली :बाइक से अस्पताल डियूटी पर आ रहे लाखन सिंह को रोडवेज के बस ने टक्कर मार दी घटना स्थल पर ही मौत हो गई बरेली के थाना सुभाषनगर करगैना में रहने बाले लाखन सिंह बहजोइया में क्लीनिक चलाते है.
क्लीनिक बंद करके अस्पताल डियुटी को जा रहे थे तभी रबर फेक्ट्री के पास रोडबेज की बस ने टक्कर मार दी लाखन सिंह की घटना स्थल पर मौत हो गई पुलिस ने शब को जिला अस्पताल भेज दिया।