हैदराबाद में सोमवार को काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों की टक्कर हो गई।
इस दुर्घटना में ड्राइवर सहित 13 लोग घायल हो गए। SCR ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया, ‘MMTS सेवा के 6 डिब्बे और हुनड्रे एक्सप्रेस के 3 डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं। उस्मानिया अस्पताल में 12 यात्रियों को भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो को छुट्टी दे दी गई है’