जयपुर-4 ज़िलों के कलेक्टर पति-पत्नी संभालेंगे कमान
तबादला सूची में 4 IAS दंपतियों का तबादला,सिद्धार्थ-रुक्मणि को संभाग में अलग-अलग जिले की कमान, सिद्धार्थ सिहाग-कलेक्टर चूरु,पत्नी रुक्मिणी
रियार-श्रीगंगानगर कलेक्टर, झालावाड-भीलवाड़ा की कमान पति-पत्नी डॉ.भारती-आशीष के पास
सीएम के स्पेशल सेकेट्री राजन विशाल बने जयपुर कलेक्टर,पत्नी अर्चना सिंह को प्रबंध निदेशक (रीको) को लगाया, IAS दंपत्ति नेहा-इंद्रजीत सिंह जोधपुर से जयपुर तबादला
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !