कोचिंग संचालक का शव कमरे में कुंडे से लटका मिला
बरेली जिले के थाना हफीजगज के ग्राम रिठौरा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक कोचिंग संचालक का शव कमरे में कुंडे से लटका मिला परिजनों ने ग्रह कलेश के चलते आत्महत्या करने की बात कही है | पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | कस्बे के मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी केशवकुमार 27 वर्ष से अपना कोचिंग चलाते थे | उनका विवाह 3 माह पूर्व अख्तियारपुर की आरती के साथ हुआ था |