बरेली-बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे है कोचिंग
भारतीय हिंदू सेना ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में ज्ञापन दिया. अमित राठौर प्रदेश प्रमुख ने बताया प्राइवेट कोचिंग संचालक, बिना कोचिंग रजिस्ट्रेशन के है एवं बिना शुल्क की रसीद दिए कंपटीशन की तैयारी के नाम पर अवैध वसूली करने के संबंध में हिंदुस्तान आपको अवगत कराना चाहती है कि भारत सरकार एवं यूपी सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्तियां निकाली जाती हैं जिससे लोगों का भविष्य उज्जवल हो सके लेकिन बरेली में संचालित अवैध कोचिंग सेंटर जैसे मैट्रिक खुर्रम गोटिया रोड आदि रजिस्ट्रेशन कार्य के बिना एव शुल्क की रसीद के बिना ही एक एक छात्र से 20, 20 हजार रुपए शुल्क वसूला जाता है इस प्रकार अवैध रुपए से पैसे लेने के कारण देश की छवि खराब होती है रसीद ना होने के करण ऐसे कोचिंग संचालक मात्र 10 दिन बाद ही कोर्स पूरा होने का कहके पैसे लेकर भाग जाते हैं ऐसे संचालको के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए ज्ञापन देने वालों में अमित राठौर, राजेश सक्सेना, नंदकिशोर, गौतम कश्यप, आकाश बाबा, अरुण कुमार उपस्थित रहे.