धनतेस पर्व को लेकर सीओ ने की संदिग्ध वाहन चालकों की चैकिंग
एटा। गुरूवार को धनतेरस को लेकर क्षेत्राधिकारी राजकुमार सिंह ने शहर स्थित बैंकों के आसपास संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कराई। सीओ द्वारा कराई जा रही सघन चैकिंग से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और रास्ता बदलकर निकल गए। पुलिस ने पल्सर व अपाची सवार लोगों की ज्यादातर चेकिंग की। इस दौरान पंजीकरण प्रमाण पत्र न दिखाने पर पुलिस ने कई वाहनों का चालान किया गया।

पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशन में वाहनों की सघन चेकिंग की गई। खास तौर पर पल्सर और अपाची सवार लोगों की चेकिग पर जोर दिया गया था। शहर में कोतवाल व अन्य पुलिस ने भी शहर एवं बैंक के आसपास इलाकों में बाइकों को रोककर प्रत्येक अपाची व पल्सर सवार की चेकिग की गई। चेकिग से अपाची व पल्सर सवार लोगों में अफरा-तफरा मची रही। दो पहिया वाहन चालकों का ड्राईविग लाइसेंस, आरसी, हेलमेट को चेक किया जा रहा था। बगैर व हेलमेट वाले बाइक सवार पुलिस को देखकर मुड़कर दूसरे रास्ते से निकल गए। इसके पहले सीओ ने बैंकों में भी संदिग्ध लोगों की चेकिंग की।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !