सीएमओ ने किया विश्व मानसिक स्वास्थ्य रैली का शुभारम्भ !
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आज ज़िला स्पताल से एक जागरूकता रैली निकाली गई ! रैली का शुभारम्भ सीएमओ डॉक्टर विनीत शुक्ला ने झंडी दिखाकर रवाना किया !
इस अवसर पर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आज के समय में भागम भाग की ज़िंदगी में मानसिक तनाव बढ़ता जा रहा है और लोग मानसिक रोग का शिकार होते जा रहे है ! उम्र बढ़ने के साथ साथ लोगों में भूलने की बीमारी बढ़ रही है जिसको एल्ज़ीमर्स की बीमारी कहा जाता है ! ज़िला अस्पताल की मानसिक रोग इकाई विभाग में मानसिक रोगों का संपूर्ण इलाज किया जाता है ! जागरूकता रैली शहर के विभिन्न मार्गों से निकली रैली में एनसीसी के कैडेट्स और नर्सिंग छात्राएं भी रही । ज़िला अस्पताल के एडीएसआईसी डॉक्टर के एस गुप्ता और मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष कुमार ने भी लोगों को जागरूक किया। ज़िला अस्पताल में आंशिक रोग इकाई की ओर से एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रोगियों को परामर्श दिया गया और चिन्हि त करके इलाज के लिए भेजा गया ।