सीएमओ ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण , वैरियर से अंदर नही जायेंगी गाड़िया
बरेली के जिला अस्पताल का सीएमओ विनीत कुमार शुक्ल ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया
इस समय बुखार के मरीज ज्यादा आ रहे है बार्ड में सफाई व्यवस्था और आरओ पानी की मशीन के बारे में पूछा इसकी से सफाई के बारे में और मोटरसाइकिल स्टैंड गेट पर है उसके बाद भी मोटरसाइकिल और रिक्शा अस्पताल के अंदर लाते है जिससे एम्बुलेंश को इमरजेंसी तक ले जाने में कभी कभी परेशानी होती है इसलिये जिला अस्पताल में वैरियर लगाया जाएगा वैरियर से अंदर मोटर साइकिल , रिक्शा , ई रिक्शा अंदर न जा सके सिर्फ मरीज बाली गाड़ी अंदर जाए शाहजहांपुर रिजर्व पुलिस लाइन