सीएमओ ने किया सीएचसी पयागपुर व रिसिया का निरीक्षण
सीएमओ श्री श्रीवास्तव ने सबसे पहले रिसिया पहुचे वहां पहुंच उन्होने कोल्ड चेन का निरीक्षण किया तथा अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव से टीकाकरण से सम्बन्धित जानकारी ली।
सीएमओ श्री श्रीवास्तव ने रिसिया के सीएचसी अधीक्षक को स्वास्थ्य सेवाओ को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।उन्होंने वार्डो का भी निरीक्षण किया तथा मौजूद मरीजों से मिल रही स्वास्थ सेवाओं की जानकारी ली।
उन्होंने ओपीडी रजिस्टर, उपस्थिति पंजिका, इमरजेंसी रजिस्टर व कोल्ड चेन का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोल्ड चेन की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने पयागपुर के सीएचसी अधीक्षक डा0 सन्दीप मिश्रा को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी चिकित्सक व कर्मचारी समय से चिकित्सालय पहुॅच कर अपने दायित्वों का निर्वहन पूरे मनोयोग से करे।इसमे किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !