CM योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान पाक्सो आरोपित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कराया।
गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान पाक्सो आरोपित एक व्यक्ति को गिरफ्तार करा दिया। आरोपित गुलरिहा पुलिस की शिकायत लेकर जनता दर्शन में पहुंचा था। डीएम और एसएसपी द्वारा आरोपित की स्थिति साफ करने के बाद मुख्यमंत्री ने कार्रवाई का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर दोनों बच्चों को बाल संरक्षण गृह में भेजने का निर्देश दिया।