सीएम नीतीश कुमार ने नक्सल प्रभावित रेहल गांव का दौरा किया
सासाराम- नौहट्टा प्रखंड के रेहल गांव में सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने ग्रामीणों के बीच चौपाल लगायी। इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री प्रेम कुमार, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव के अलावा सरकार के कई अधिकारी मौजूद थे।मुख्यमंत्री ने अपने कार्यक्रम के दौरान रेहल में 7 निश्चय के कई योजनाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने सोलर ऊर्जा से संचालित होने वाले कामों का जायजा भी लिया। CM नीतीश कुमार से ग्रामीणों ने अपनी मूलभूत समस्याओं की तरफ ध्यान आकर्षित किया जिसके बाद सीएम ने पहाड़ पर बसे इस गांव को सड़क संपर्क से जोड़ने और पावर ग्रिड से बिजली आपूर्ति में आ रही अड़चनों को दूर करने का अधिकारों को निर्देश दिया।
बता दें कि 70 सालों मे ये पहला मौका था कि इस इलाके में कोई मुख्यमंत्री पहुंचा था। नक्सल प्रभावित कैमूर की पहाड़ी पर मौजूद रेहल में मुख्यमंत्री पहुंचे तो इनकी सुरक्षा को लेकर ऐसी व्यवस्था की गयी थी कि परिंदा भी पर ना मार सके। सीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीणों में काफी खुशी दिखी.