सीएम अरविंद केजरीवाल का दिल्लीवालों के लिए बड़ा एलान, अब किराएदार लगवा सकेंगे खुद का मीटर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किराएदारों की बड़ी मांग को पूरा करते हुए बिजली के प्रीपेड मीटर का ऐलान कर दिया है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में किरायदारों को सस्ती बिजली का फायदा नहीं मिल रहा था, क्योंकि एक मीटर से पूरे मकान को बिजली मिलती है, जिससे मकान मालिक ज्यादा बिल भी वसूलते हैं.
- दिल्ली में किरायदारों के यहां लगाए जाएंगे प्रीपेड मीटर
- CM केजरीवालः किरायदारों को NOC नहीं लेना होगा
- 3 नंबर जारी कर रहे, प्रीपेड मीटर की होगी होम डिलीवरी
विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किराएदारों की बड़ी मांग को पूरा करते हुए बिजली के प्रीपेड मीटर का ऐलान कर दिया है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में किराएदारों को सस्ती बिजली का फायदा नहीं मिल रहा था, क्योंकि एक मीटर से पूरे मकान को बिजली मिलती है, जिससे मकान मालिक ज्यादा बिल भी वसूलते हैं.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने किराएदार बिजली मीटर योजना के बारे में बताते हुए कहा कि हम तीन नंबर जारी कर रहे हैं, जिससे प्रीपेड मीटर की होम डिलीवरी होगी. इस नंबर पर कॉल कर मीटर आर्डर करें. प्रीपेड मीटर किराएदारों के यहां लगाए जाएंगे. यह सिर्फ डोमेस्टिक में लागू होगा.
किराएदारों के घर पर लगेंगे स्टीकर
मुख्यमंत्री ने कहा कि मकान मालिक डर की वजह से किराएदार एनओसी भी नहीं देते थे. मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना के तहत प्रीपेड मीटर किराएदारों के यहां लगाए जाएंगे. दिल्ली के लोगों को 24 घंटे बिना किसी कटौती के बिजली मिल रही है. हालांकि कुछ इलाकों में ट्रांसफॉर्मर बदल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब किरायदारों को एनओसी नहीं लेना होगा. योजना का लाभ हासिल करने के लिए रेंट एग्रीमेंट या रेंट की रसीद और उस मकान का एड्रेस प्रूफ देना होगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज आदेश जारी कर रहे हैं, किराएदारों के घर पर स्टीकर भी लगाए जाएंगे. इस योजना का कोई भी किराएदार फायदा उठा सकता है, लेकिन इसका आंकड़ा उपलब्ध नहीं है. उन्होंने कहा कि इस योजना में 3 हजार रुपये सुरक्षा मनी देनी होगी, जो मीटर लौटने पर वापस हो जाएगी.
उन्होंने साफ किया कि अगर किराएदार और मकान मालिक के बीच कोई झगड़ा है तो सरकार बीच में आकर ठीक नहीं कर सकती है. मकान मालिकों की अड़चन होगी या नहीं, ये अभी नहीं पता. इस योजना पर कितना खर्च होगा, अभी बता पाना मुश्किल है. किसी भी रेंट एग्रीमेंट से यह सुविधा मिल सकेगी.
किराएदारों के लिए सब्सिडी का वादा
इससे पहले पिछले महीने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के किराएदारों को अगले 3 महीने में बिजली पर सब्सिडी का फायदा देने का वादा किया था. जंतर-मंतर पर किराएदारों की मांगों को लेकर चल रहे कार्यक्रम में शामिल होकर अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि सस्ती बिजली मुहैया कराने के प्लान पर दिल्ली सरकार काम कर रही है.
देश की राजधानी में लंबे समय से किराएदार सस्ते दामों में बिजली या फ्री पानी नहीं मिलने की शिकायत करते आए हैं. किराएदारों को भरोसा दिलाते हुए केजरीवाल ने कहा था, ‘मैं हमेशा कहता हूं कि आम आदमी पार्टी को अमीरों ने वोट नहीं दिया बल्कि गरीबों ने वोट दिया है. आम आदमी पार्टी किरायदारों की पार्टी है, ये अमीरों की पार्टी नहीं है. आपने हम पर विश्वास किया, अब उस विश्वास को पूरा करने की जिम्मेदारी सरकार की है. हमने जितने वादे किए थे एक-एक वादा पूरा कर रहे हैं.’